" कविताएं जिंदा रहती हैं "
●●●●●
कविताएं जिंदा रहती हैं
यादों में उनकी , जो जिया करते है
इस हर पल अनुभव देने वाली , नित नए - नए आयाम देने वाली
जिंदगी अपनी 🤗
अलग ही SWAG है जनाब कविता का भी 😎
ये दर्द भी देती है , कराती मोहब्बत भी हैं ,
और तो और ये तंज भी कसा करती हैं 😆
साहब ये कविता है अपनी कुछ पँक्तियों में ही अपनी हस्ती खूब बयां कर जाती हैं...☺️
सोचता मैं भी हुँ कभी कभी ये , की वो शब्द भी कितने जादुई होते है ,🤔
जो कवि अपनी कविता में मोतियों की माला तरह पिरो दिया करते हैं... 😍
😇🙏
आपका अपना
-harsh_मधुरज़० ✍️
●●●●●
अप्रतिम सुंदर लिखाण
ReplyDeleteधन्यवाद सर 😇✌️
Deleteखूप खूप छान 👌🏻👌🏻
ReplyDeleteधन्यवाद ताई 🤗🙏
Deleteखूप खूप सुंदर👌👌👌👌
ReplyDeleteधन्यवाद 🤗 ✌️
Deleteखुप सुंदर रचना 👌👌👌
ReplyDeleteअप्रतिम रचना 👌👌👌👌👌
ReplyDelete